माँ उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय

रामपुर मुकुन्द, रामपुर कारखाना, देवरिया

( सम्बद्ध-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय )
Admissions Open 2017-2018
  • उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय आपका हार्दिक
    स्वागत करता है । महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक
    सदस्य एक दूसरे के प्रति स्नेह सौहार्द और आदर
    का भाव रखता है।

प्रबन्धक का सन्देश

प्रिय छात्र एवं अभिभावकगण,
उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय परिवार आपको शैक्षिक वातावरण एवं व्यवस्था का आश्वासन देता है | परिवार के प्रत्येक सदस्य परस्पर स्नेह, सौहार्द और आदर का भाव रखते है | आप एक ऐसी संस्था से जुड़े रहे है, जिसके, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा को सुव्यवस्थित रखने हुए इसे आप उत्तरोतर विकास के पथ पर अग्रसर करेगें | हमारा सतत एवं भागीरथ प्रयास है कि हम इस संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों के अनुकूल आप को अपने लक्ष्य तक पहुंचा सके एवं संस्कारयुक्त व्यक्ति बना सके |
आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी ऊँचा, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी विशाल होगा चाहिए | जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके | मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ है |

धन्यवाद
-----------

प्रबन्धक