माँ उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय

रामपुर मुकुन्द, रामपुर कारखाना, देवरिया

( सम्बद्ध-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय )
Admissions Open 2017-2018
  • उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय आपका हार्दिक
    स्वागत करता है । महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक
    सदस्य एक दूसरे के प्रति स्नेह सौहार्द और आदर
    का भाव रखता है।

पुस्तकालीय व्यवस्था

महाविद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्र /छात्रा के लिए पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है | निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा करके पुस्तकालय का सदस्य बना जा सकता है केवल सदस्य ही नियमानुसार पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने का अधिकारी होगा , जिसके लिए आवश्यक ओपचारिकताए अभ्यर्थी को पूर्ण करनी होगी | पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण किये प्रत्येक छात्र /छात्रा को दो कार्ड दिए जायेगे | पुस्तकालय से पुस्तको की प्राप्ति निर्धारित पुस्तकालय कार्ड पर दी जाती है | एक कार्ड पर केवल एक पुस्तक ही निर्गत किया जायेगा | निर्गत पुस्तक 15 दिनों के अन्दर पुस्तकालय में जमा करना होगा | अन्यथा की स्थिति में आर्थिक दण्ड लिया जा सकता है |पुस्तकालय कार्ड के खो जाने पर कार्यालय रु 100/- जमा करके दूसरा कार्ड प्राप्त हो सकेगा |

खेल - कूद

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का वास होता है तथा व्यकित के सर्वागीण एव संतुलित विकाश के क्रीडा गतिविधियों में भगीदार श्रेयस्कर होती है इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर महाविद्यालय मर एथेलेटिक्स क्रिया -कलापों प्रथा विभिन्न प्रतियोगताए भी आयोजित की जाती है | महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओ को प्रमाण -पत्र /पदक /पुरस्कार दिए जाते है | क्रीडा की समस्त सुविधाये उपलब्ध है |


साइकिल स्टैंड

सभी विद्यार्थी अपनी साइकिल / मोटर साइकिल स्टैंड पर ही रखेगे | साइकिल स्टैंड की व्यवस्था हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष रु० 150/- जमा करेगे साइकिल /मोटर साइकिल रखेने की व्यवस्था अध्ययन कार्य आरम्भ होने की तिथि से ही की जायेगी | विद्यार्थीयो को चाहिए कि वे अपनी साइकिल को सुरक्षित एवं मजबूत टेल लगवाये और उन्हें सावधानी से बंद करे |