Important Link
प्रवेश के सामान्य नियम
1. बी० ए० प्रथम वर्ष में विश्विद्यालय/ महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों पर प्रवेश का आधार मेरिट योग्यता होगा | प्राप्तंक प्रतिशत के आधार पर सूचकांक
बनाये जायेगे एव मेरिट योग्यताक्रम के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जायेगा | वर्तमान सत्र की परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को प्रथम वरीयता दिया जायेगा |
स्थान रिक्त होने पर अन्तराल वाले विधार्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी |
2. बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु वे ही अभ्यर्थी अर्ह माने जायेगे ,जिन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा गतवर्ष एवम् वर्तमान से पहले उत्तीर्ण किया है ऐसी स्थिति
में अन्तराल के फलस्वरूप प्राप्तांक में से क्रमश : सात प्रतिशत अंको की कटौती की जायेगी और नामांकन के ऐसे अभ्यर्थी को इस आशय का
नोटरी/शपथपत्र देना होगा की अन्तराल अवधि में उसने अन्यत्र कहीं शिक्षा ग्रहण नही किया है|
3. बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सामान्य जाति के वे ही अभ्यर्थी अर्हमाने जायेगे जिन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा कम से कम 40 प्रतिशत अंको के साथ
उत्तीर्ण किया हो | किसी भी प्रकार के वेटेज के आधार पर न्यूनतम योग्यता को पूर्ण नही किया जा सकता है |
4. प्रवेश के समय प्रत्येक प्रवेशार्थी /अभ्यर्थी को साक्षात्कार एवं मूल प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए प्रवेश समिति के समक्ष स्वयं उपस्थित होना रहेगा
5. महाविद्यालय के प्रचार्य के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि बिना करण बताये किसी प्रवेशार्थी का प्रवेश निरस्त कर दे अथवा न दे तथा प्रवेश के नियमो
में परिवर्तन /संशोधन कर दे |
6. नियमानुसार शुल्क न जमा करने परविद्यार्थी का प्रवेश निरस्त हो जायेगा |
7. महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त छात्र/छात्राओ से अपेक्षा की जाती है की वे अपना कार्य जैसे प्रवेश फार्म ,परीक्षाफर्मा ,परिचयपत्र आदि स्वयं उपस्थित होकर
भरे |
8. महाविद्यालय में किसी भी कक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन पत्र पर निर्धारित तिथि के अन्तगर्त आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा |
9. प्रवेश आवेदन -पत्र एव नियम-विवरणिका निर्धारित तिथि एव समय पर कार्यालय से 100 /- रु० शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है |
10. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र एवं नियम -विवरणिका निर्धारित स्थान पर फोटो लगाकर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करे |
11. प्रवेश आवेदन के साथ निम्न प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित एवं प्रमाणित प्रतियाँ अवश्य संलग्न करे |
12. अनु०जाति/अनु० जनजाति की छात्र /छात्राये प्रवेश आवेदन फार्म के साथ जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र आदि संलग्न कर प्रस्तुत करेगे अन्यथा प्रवेश
कम शुल्क पर नही होगा |
13. परीक्षा में निष्कासित छात्र /छात्राओ का प्रवेश नही होगा |
14. यदि कोई अभ्यर्थी अपना प्रवेश गलत तथ्य के आधर पर करा लेता है तो तथ्य ज्ञात होने पर उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा तथा शुल्क वापश नही
किया जायेगा
15 . प्रवेश के समय जमा की शुल्क राशि वापस नही की जायेगी |
16. विभिन्न वर्गो के जो अभ्यर्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने की योगता रखते है वे प्रवेश के समय छात्रवृत्ति आवेदन -पत्र पूर्णरूप से भरकर आवश्यक पत्रों सहित
प्रस्तुत करेगे | जाति एव आय प्रमाण -पत्र छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पर ही दिए गये स्थान पर तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित ही मान्य होगे | अलग से ये प्रमाण
पत्र स्वीकार नही किते जायेगे |


