माँ उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय

रामपुर मुकुन्द, रामपुर कारखाना, देवरिया

( सम्बद्ध-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय )
Admissions Open 2017-2018
  • उर्मिला देवी महिला महाविद्यालय आपका हार्दिक
    स्वागत करता है । महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक
    सदस्य एक दूसरे के प्रति स्नेह सौहार्द और आदर
    का भाव रखता है।

अनुशासनिक नियम

प्रत्येक छात्र / छात्रा को निम्नलिखित बातो को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए तथा उसके अनुरूप आचरण करना चाहिए |
1. महाविद्यालय में हिंसा का कोई स्थान नही है |
2. किसी शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार न करे |
3. जब कक्षाये चल रही हो तो बरामदे में भीड़ न लगाये या जोर -जोर से बात न करे |
4. परिचय -पत्र लेकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करे |
5.छात्राओ के कामन रूम के सामने न खड़े हो|
6.साइकिल इधर -उधर न खड़ी करे |
7. महाविद्यालय के बाहर या अन्दर कोई ऐसा कार्य न करे जिससे आपका व महाविद्यालय का नाम कलकित हो |
8. महाविद्यालय को स्वच्छ रखे |
9. महाविद्यालय के सम्पत्ति की सुरक्षा करे |
10 .महाविद्यालय की दीवारों पर किसी प्रकार लिखने , चिपकाने अथवा किसी प्रकार की गन्दगी फैलाने का कार्य न करे |
11. महाविद्यालय में मोबाइल, कैमरा ,लैपटाप आदि लाना वर्जित है |
12. खाली समय में छात्र व छात्रा अलग-अलग कमरों में बैठेगे |
उपरोक्त नियमो की अवहेलना करने वाले छात्र / छात्रों के अपराध की स्वच्छ प्रकृति तथा गुरुता के अनुरूप निम्नाकित प्रकार दण्डित किया जायेगा |
(1) चेतावनी (2) अर्थदण्ड (3) वित्तीय एव सुविधाओ से वंचित किया जाना |
शिक्षा सत्र के अन्तर्गत यदि छात्र /छात्राका आचरण महाविद्यालय के गरिमा के अनुरूप नही पाया जाता है तो आगामी सत्र में उनका प्रवेश महाविद्यालय में नही दिया जायेगा |

समाज कल्याण छात्रवृत्ति

शिक्षा सत्र के अन्तर्गत यदि छात्र /छात्राका आचरण महाविद्यालय के गरिमा के अनुरूप नही पाया जाता है तो आगामी सत्र में उनका प्रवेश महाविद्यालय में नही दिया जायेगा | समाज कल्याण छात्रवृत्ति महाविद्यालय में संस्थागतछात्र के रूप में प्रवेश लेकर अध्यनरत अनुसूचित जाति /जनजाति.पिछड़े वर्ग एव आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रों को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यलय से प्राप्त होगे | आवेदन पत्र में दी गयी प्रविष्टियो की पुष्टि हेतु वांछित प्रमाण -पत्र संलग्न होना अनिवार्य है | आप , जाति एव निवास प्रमाण पत्र केवल तहसीलदार द्वारा जारी किया गया मान्य होगा | छात्रवृत्ति के इच्छुक छात्र / छात्रा की 31 अगस्त तक आवेदन पूर्ण करके कार्यालय में जमा कर देना होगा | उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा | ऐसे छात्र / छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रवेश तिथि से मार्च तक किया जायेगा | उक्त छात्रवृत्ति केवल उन्ही छात्र / छात्राओ को प्रदानकी जायेगी , जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत होगी | 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति के हक़दार नही होगे | उक्त छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा |
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रपत्र देय होगे |
1. छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दो प्रतियों में |
2. हाईस्कुल ,इंटरमीडिएट का अंक पत्र /प्रमाण पत्र की छायाप्रति | (एक प्रति )
3. आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति एव छायाप्रति जिसमे अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से कम अंकित हो तथा अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति के लिए दो लाख तक अनुमन्य है |
4. बैंक खाता के पासबुक की छायाप्रति , खाता देवरिया जिले के किसी राष्ट्रीयकृत बैक का ही हो |
5. पिछड़ी, अनुसूचित जाती एव जनजाति के जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति | (एक प्रति )